अशोकनगर जिले के भैलवासा गांव में 24 वर्षीय महिला की शनिवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायका पक्ष ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे जबरदस्ती जहर पिलाया। घटना की सूचना दो दिन बाद दी गई। मामला ईसागढ़ थाने तक पहुंचा है।
.
मृतका रक्षा यादव के चाचा ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसका पति अर्पित यादव किसी लड़की को लेकर भाग गया था। बाद में मामला सामने आया तो ससुराल पक्ष ने समझौते के नाम पर ₹5 लाख लिए और अर्पित को कुछ समय के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया। वहां वह 15 दिन रहा, फिर कहां गया, यह जानकारी नहीं दी गई।
16 को जहरीला पदार्थ देने का आरोप, 18 को मिली जानकारी परिजनों के मुताबिक, 16 जुलाई को रक्षा को जहरीला पदार्थ खिलाया गया, लेकिन इसकी जानकारी 18 जुलाई को दी गई। जब रिश्तेदार अशोकनगर जिला अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि महिला की हालत गंभीर है। वहां से भोपाल रेफर किया गया, लेकिन किसी कारण से बैरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बैरसिया में हुई मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद थाने में हंगामा शनिवार सुबह मायका पक्ष के लोग बैरसिया पहुंचे, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद जब शव ईसागढ़ लाया गया, तो परिजन थाने पहुंचे और हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने पति अर्पित, भाई अनीश, ससुर रामराज और सास बृजेश भाई पर जानबूझकर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया थाने में देर रात हंगामे के बाद पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल शव ईसागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया है।