जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: इंडियन बैंक में 1500 भर्तियां, इंटेलिजेंस ब्‍यूरो में 3717 वैकेंसीज, IIT खड़कपुर में साल का चौथा स्‍टूडेंट सुसाइड

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  इंडियन बैंक में 1500 भर्तियां, इंटेलिजेंस ब्‍यूरो में 3717 वैकेंसीज, IIT खड़कपुर में साल का चौथा स्‍टूडेंट सुसाइड


  • Hindi News
  • Career
  • 1500 Recruitments In Indian Bank, 3717 Vacancies In Intelligence Bureau, Fourth Student Suicide Of The Year In IIT Kharagpur

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंटेलिजेंस ब्‍यूरो में 3,717 और इंडियन बैंक में 1500 पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी देश के पहले महिला आरोग्‍यम केंद्र के उद्घाटन की और टॉप स्टोरी में जानकारी IIT खड़गपुर में हुए साल के चौथे स्‍टूडेंट सुसाइड की।

करेंट अफेयर्स

1. US ने The Resistance Front संगठन को आतंकी ग्रुप घोषित किया

18 जुलाई को यूनाइटेड स्‍टेट्स ने पहलगाम हमले की जिम्‍मेदारी लेने वाले संगठन The Resistance Front को आतंकी ग्रुप घोषित किया। यूएस ने TRF को फॉरेन टेरोरिस्‍ट ऑर्गनाइजेशन और स्‍पेशली डेजिग्‍नेटड ग्‍लोबल टेरेरिस्‍ट घोषित किया।

इससे संगठन की US में मौजूद सभी संपत्तियां सीज होंगी, संगठन को फंड या सपोर्ट देना गैरकानूनी होगा और FBI, CIA जैसी एजेंसीज इसपर मॉनिटरिंग करेंगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे भारत की रणनीतिक जीत बताया है।

22 अप्रैल 2025 को TRF के आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 सैलानियों को मार दिया था।

22 अप्रैल 2025 को TRF के आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 सैलानियों को मार दिया था।

2. महिला आरोग्‍यम कक्ष का उद्घाटन हुआ

18 जुलाई को यूनियन लॉ एंड जस्टिस मिनिस्‍टर अर्जुन मेघवाल ने महिला आरोग्‍यम कक्ष का उद्घाटन किया। ​​​​​​ये इनॉगरेशन नई दिल्‍ली के शास्‍त्री भवन में किया गया।

आरोग्‍यम कक्ष महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के लिए शुरू किए गए हैं। यहां महिलाओं को स्‍त्री रोगों की जांच, गर्भावस्‍था देखभाल के साथ मनोवैज्ञानिक परामर्श भी मिलेगा।

अर्जुन मेघवाल ने शास्‍त्री भवन में आरोग्‍यम कक्ष का उद्घाटन किया।

अर्जुन मेघवाल ने शास्‍त्री भवन में आरोग्‍यम कक्ष का उद्घाटन किया।

टॉप जॉब्स

1. इंटेलिजेंस ब्यूरो ACIO भर्ती के आवेदन शुरू​​​​​​​

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के आवेदन आज 19 जुलाई से शुरू हो गए हैं।​​​​​​​ 18 से 27 साल तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 10 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।​​​​​​​

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 44,900 से 1,42,400 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी।​​​​​​​ कैंडिडेट्स mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।​​​​​​​

2. इंडियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

इंडियन बैंक में अप्रेंटिस के 1500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।​​​​​​​ ​​​​​​​20 से 28 साल तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 7 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।​​​​​​​

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 15,000 रुपए प्रतिमाह स्‍टाइपेंड दिया जाएगा।​​​​​​​ कैंडिडेट्स indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।​​​​​​​

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. राजस्‍थान में 26 हजार सरकारी नौकरियों का ऐलान​​​​​​​

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्‍य के अलग-अलग विभागों में 26 हजार सरकारी नौकरियां निकालने का ऐलान किया है। ​​​​​​​शिक्षा विभाग में प्रोफेसर्स की 3,225 जबकि सीनियर टीचर्स की 6,500 भर्तियां होंगी।

एलिमेंट्री एजुकेशन में लेवल 1 टीचर्स के 5 हजार जबकि संस्‍कृत विभाग में 2,759 भर्तियां होंगी। इसके अलावा गृह विभाग में पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर के 1,015 पद भरे जाएंगे। फॉरेस्‍ट डिपार्टमेंट में 785 वैकेंसीज भरी जाएंगी।

मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नौ‍करियों के नोटिफिकेशन जारी होने का ऐलान किया।

मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नौ‍करियों के नोटिफिकेशन जारी होने का ऐलान किया।

2. IIT खड़गपुर में स्‍टूडेंट ने हॉस्‍टल में सुसाइड किया, साल का चौथा मामला

19 जुलाई को IIT खड़गपुर के BTech फोर्थ ईयर के स्‍टूडेंट ने अपने हॉस्‍टल रूम में आत्‍महत्‍या कर ली। ​​​​​​​21 साल का मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट रीतम मंडल कोलकाता का रहने वाला था।

ये IIT में आत्‍महत्‍या का इस साल का चौथा मामला है। इंस्टीट्यूट डायरेक्‍टर डॉ सुमन चौधरी ने कहा है कि स्‍टूडेंट्स के मेंटल हेल्‍थ सपोर्ट के लिए एक होलिस्टिक इंटरवेंशन प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है।

बता दें कि इस साल जनवरी में शॉन मलिक, अप्रैल में अनिकेत वॉल्‍कर और मई में मोहम्‍मद आसिफ कमर ने भी इंस्टीट्यूट कैंपस में सुसाइड किया था।

शुरुआती जांच के मुताबिक, रीतम मंडल ने हॉस्‍टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

शुरुआती जांच के मुताबिक, रीतम मंडल ने हॉस्‍टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link