रीवा: अगर आप रीवा की खूबसूरती देखना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि बजट और समय कितना लगेगा, तो यह खबर आपके काम की है. रीवा को सिर्फ दो दिन में आसानी से घूमा जा सकता है और ज्यादा खर्च भी नहीं आता.
रीवा पहुंचने के लिए आप रेल या सड़क दोनों विकल्प अपना सकते हैं. दिल्ली, भोपाल, इंदौर और मुंबई से रीवा के लिए सीधी ट्रेनें चलती हैं. रीवा, सतना से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. प्रयागराज से रीवा सिर्फ 130 किलोमीटर दूर है.
रीवा स्टेशन या बस स्टैंड से 10 से 15 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से कार या टैक्सी किराए पर मिल जाती है. कई ट्रैवल एजेंसियां बस स्टैंड के आसपास मौजूद रहती हैं.
अगर आप सुबह रीवा पहुंचते हैं, तो सबसे पहले शहर के आसपास के इलाके घूम सकते हैं:
वेंकट भवन
बीहर नदी
इन सभी जगहों को आप 4 से 5 घंटे में कवर कर सकते हैं.
शाम को पास ही स्थित गोविंदगढ़ तालाब और किला घूम सकते हैं.
रीवा में ₹800 से ₹3000 तक के होटल आसानी से मिल जाते हैं.
दूसरे दिन क्या देखें?
सबसे पहले जाएं पुरवा वॉटरफॉल, जो रीवा से 40 किलोमीटर दूर है.
बारिश के मौसम में इन झरनों की खूबसूरती देखते ही बनती है.
अगर आप ट्रेनों से सफर करते हैं और स्थानीय होटल और टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका दो दिन का कुल खर्च ₹4000 से ₹6000 तक आ सकता है. इसमें रहना, खाना, लोकल ट्रैवल और एंट्री फीस सब कुछ शामिल है. इसलिए अगर आप कम समय और सीमित बजट में घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं, तो रीवा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.