दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में मैहर बैंड की प्रस्तुति: सौरभ चौरसिया ने नलतरंग से लेकर सारंगी तक की धुनों पर झूमे लोग – Maihar News

दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में मैहर बैंड की प्रस्तुति:  सौरभ चौरसिया ने नलतरंग से लेकर सारंगी तक की धुनों पर झूमे लोग – Maihar News


मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में शुक्रवार को विश्वविख्यात मैहर बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। मध्य प्रदेश की आवासीय आयुक्त रश्मि अरुण शमी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं।

.

मैहर बैंड की ओर से सौरभ कुमार चौरसिया ने नलतरंग पर मुख्य वादन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गोकर्ण प्रसाद पांडे ने वायलिन, गौतम भारती ने हारमोनियम और बृजेश कुमार द्विवेदी ने सरोद वादन किया।

डॉ. अशोक कुमार बाड़ोलिया ने तबला और मोहम्मद अहमद खान ने सारंगी वादन से समां बांधा। कलाकारों ने शास्त्रीय रागों और लोकधुनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

मैहर स्थित आर्ट ईचौल की संस्थापक अंबिका बैरी ने अपनी संस्था का परिचय दिया। उन्होंने सिरेमिक, लकड़ी, धातु और पत्थर पर आधारित शिल्पकला प्रशिक्षण की जानकारी दी।

कार्यक्रम में सतना जिले के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत टमाटर से बने उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। गीताजंली इंटरनेशनल के ब्रांड डेलास ने सॉस, कैचअप, प्युरी और चटनी का विक्रय किया।

मृगनयनी हैंडी क्राफ्ट्स और विंध्य हर्बल्स के उत्पादों पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट उपलब्ध थी। दिल्ली में निवासरत मध्यप्रदेश मूल के नागरिकों और राज्य शासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

यह आयोजन मध्यप्रदेश की कला-संस्कृति और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में कामयाब रहा। सौरभ चौरसिया नल तरंग मुख्य वादन ने बताया कि हम सभी कलाकारों ने मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में कार्यक्रम की प्रस्तुति दे कर अपने आप को गौरांवित महसूस कर रहे है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली सहित पूरे देश के लोगों ने मैहर बैंड और बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खा साहब के नल तरंग को सुना, इसी के माध्यम से हम कलाकारों का सम्मान हुआ। मैहर बैंड और नल तरंग मध्यप्रदेश की पहचान बनता जा रहा है।



Source link