नशे से दूरी है जरूरी अभियान में लोगों को किया जागरूक – Ashoknagar News

नशे से दूरी है जरूरी अभियान में लोगों को किया जागरूक – Ashoknagar News



.

मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को थाना प्रभारी पुनीत दीक्षित बीसौर गांव के सपेरा डेरा में पहुंचे और लोगो से नशा नहीं करने की बात कही।

थाना प्रभारी ने बताया कि नशे से दूर रहे जो व्यक्ति नशा करता है तो नशा करने से व्यक्ति को शारीरिक नुकसान तो होता ही है साथ ही वह व्यक्ति का परिवार परेशान रहता है इसलिए जो भी व्यक्ति अगर कही किसी भी प्रकार का नशा करता है तो वह नशा करना छोड़ो और एक अच्छे सामाजिक व्यक्ति बने। थाना प्रभारी पुनीत दीक्षित तहसील मुख्यालय के शासकीय पीएमश्री हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे और स्कूल के छात्र छात्राओं से नशे से दूरी है जरूरी अभियान की जानकारी दी। बच्चों को उन्होंने नशा न करने की शपथ दिलाई।



Source link