बड़वानी जिले में 19 जुलाई 2025 को निमाड़ रेंज के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा की अध्यक्षता में वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागृह में हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।
.
डीआईजी बहुगुणा ने थानों में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे पर जोर दिया। उन्होंने धारा 173(8) सीआरपीसी के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा का निर्देश दिया। गुमशुदा व्यक्तियों के मामलों में एसओपी के अनुसार कार्रवाई करने को कहा।
महिला और बालिकाओं से जुड़े अपराधों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। स्कूल-कॉलेज मार्गों पर नियमित गश्त करने को कहा गया। वाहन चोरी रोकने के लिए सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने पर बल दिया गया।
डीआईजी ने जुआ-सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी और गौवंश तस्करी पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के समयबद्ध निराकरण पर जोर दिया। बड़वानी को डिजिटल पुलिसिंग का पायलट जिला घोषित किया गया है।

बैठक में आईसीजेएस, ई-एफआईआर, ई-साक्ष्य, ई-जप्ती और ई-रक्षक ऐप जैसे डिजिटल माध्यमों के उपयोग को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। बैठक के अंत में बेहतर कार्य करने वाले थाना प्रभारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर, एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान, एसडीओपी राजपुर आयुष अलावा, एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे, रक्षित निरीक्षक – चेतन बघेल, समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, विशेष शाखा अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहें।