यहां आज भी आते अश्वत्थामा! शाम को बंद हो जाता मंदिर, सुबह मिलती पूजा की थाली

यहां आज भी आते अश्वत्थामा! शाम को बंद हो जाता मंदिर, सुबह मिलती पूजा की थाली


Last Updated:

Asirgarh Ancient Shiva temple: इतिहासकार डॉ. वैद्य सुभाष माने ने बताया कि असीरगढ़ शिव मंदिर काफी प्राचीन और चमत्कारी है. यहां पर आज भी अश्वत्थामा शिवजी की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं.

हाइलाइट्स

  • असीहगढ़ मंदिर का इतिहास शिवालय महाभारत काल से जुड़ा है.
  • दावा- अश्वत्थामा शिव जी की पूजा अर्चना करने के लिए आते.
  • श्रावण माह में भक्तों की भीड़ लगती.
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश एक प्राचीन राज्य है, यहां पर कई शिवालय ऐसे आज भी मौजूद हैं, जिनकी अपनी अपनी विशेष कहानियां है.  यह सभी शिवालय महाभारत काल से जुड़े हुए हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ किले पर स्थित शिव मंदिर की कहानी भी महाभारत काल से जुड़ी हुई है. लोगों का दावा है कि यहां पर अश्वत्थामा शिव जी की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं.

लोकल 18 की टीम ने जब इतिहासकार डॉ. वैद्य सुभाष माने से बात की तो उन्होंने बताया कि यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है. असीरगढ़ किले के ऊपर मौजूद है. यहां पर आज भी अश्वत्थामा शिवजी की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं. इसका वर्णन महाभारत काल में भी किया गया है. यहां पर श्रावण माह में भक्तों की सबसे अधिक भीड़ देखने को मिलती है.

भक्त रोजाना यहां पर श्रावण माह शुरू होते ही दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचना शुरू कर देते हैं. जिस भी भक्त की यहां पर मन्नत पूरी होती है वह यहां पर प्रसादी का भी आयोजन करता है. यहां पर शादी ,विवाह, व्यापार और बच्चों के लिए मन्नतें मांगी जाती हैं. इस मंदिर की खासियत है कि शाम 6 के बाद इस मंदिर में कोई भी नहीं जाता है, लेकिन सुबह रोज पूजा की हुई मिलती है.

 श्रावण माह में भक्तों की लगती है भीड़ 
इस मंदिर पर श्रावण माह में भक्तों की सबसे अधिक भीड़ देखने को मिलती है. यह मंदिर कई हजारों फीट ऊंचाई पर स्थित है. असीरगढ़ गांव से लोग अपने-अपने वाहनों से किले के मुख्य गेट तक पहुंच जाते हैं. उसके बावजूद भी भक्तों को कई फीट ऊंचाई पर पैदल चलना पड़ता है. जिसके बाद इस मंदिर पर भक्त पहुंचते हैं. मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात के सबसे अधिक भक्त इस मंदिर प्रदर्शन करने के लिए आते हैं.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

यहां आज भी आते अश्वत्थामा! शाम को बंद हो जाता मंदिर, सुबह मिलती पूजा की थाली



Source link