शिखर धवन पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के फैसले पर फंसे, जमकर लताड़ रहे फैंस

शिखर धवन पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के फैसले पर फंसे, जमकर लताड़ रहे फैंस


Last Updated:

Shikhar Dhawan Slammed Over WCL Match vs Pakistan : शिखर धवन समेत कई भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेलेंगे. इसे लेकर यूजर्स ने उनको जमकर बुरा भरा बोला है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के रिश्ते बिगड़ चुके हैं. पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद फैंस नहीं चाहते दोनों देशों के बीच कोई मैच खेला जाए. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की सोशल मीडिया पर मुंहतोड़ जवाब दिया था. अब वो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में उनके खिलाफ खेलने उतरेंगे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स धवन को निशाना बना रहे हैं.

शिखर धवन और अन्य खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. रविवार, 20 जुलाई को बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में क्लासिक मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. यह मैच पहलगाम हमले के कुछ महीनों बाद हो रहा है जिसने दोनों देशों के बीच संबंधों को खराब कर दिया था.

यह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन है लेकिन यह गलत कारणों से चर्चा में है. भारत और पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद कई पूर्व और मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों जिसमें शाहिद अफरीदी भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे. अफरीदी ने खास तौर पर विजय परेड आयोजित की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी थी. इसके बाद धवन ने विरोध किया और सोशल मीडिया पर अफरीदी को कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.





Source link