MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के साथ ही कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार को छतरपुर और टीकमगढ़ समेत कई गांव में पानी भर गया. वहीं, ग्वालियर, शिवपुरी और रतलाम में तेज बारिश का दौर देखा गया. शिवपुरी में अटल सागर डैम के पास पहाड़ धंस जाने से यातायात प्रभावित हुआ. वहीं, शिवपुरी में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा छतरपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई. खजुराहो में 6 इंच तो नौगांव में 5.5 इंच बारिश दर्ज की गई है.
राजधानी भोपाल में भी गुरुवार रात से बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई. साथ ही जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, सतना और दमोह में तेज बारिश का दौर जारी रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा 310 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, गौरीहार (छतरपुर) में 270 मिमी, पलेरा (टीकमगढ़) में 235 मिमी, लवकुशनगर (छतरपुर) में 190 मिमी, भानपुरा (मंदसौर) में 183.8 मिमी और राजनगर (छतरपुर) में 180 मिमी बारिश हुई.
Source link