Last Updated:
Bhopal The City Of Lakes: झीलों के शहर भोपाल में मानसून की शुरुआत से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. इसी बीच भोपाल में मौजूद सभी 14 झीलों की खूबसूरती पर भी चार चांद लग गए हैं. इतना ही नहीं भोपाल में घूमने वाली ज…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मानसून में भोपाल की खूबसूरती बढ़ गई है
- घूमने वाली जगहें भी गुलजार हो गई हैं
- 14 झीले लबालब भर गई हैं.
राजधानी भोपाल की आत्मा कहे जाने वाले बड़े तालाब ने तो छोटे समंदर का अहसास कराना शुरू कर दिया है. भोपाल में भोजताल और छोटे तालाब का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है की आने वाली दिनों में भोपाल के कलियासोत डैम और भदभदा डैम के गेट खोले जाएंगे. देखिए खास रिपोर्ट….
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच अगर आप राजधानी भोपाल में बारिश का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इन जगहों पर मजा आ जाएगा. बारिश में भोपाल की जान बड़े तालाब का सबसे सुंदर नजारा बोट क्लब और वीआईपी रोड़ से दिखता है. जहां बारिश में बड़ा तालाब छोटे समंदर का अहसास कराने लगता है. अब भोपाल में आप इस मानसून मनुआभान टेकरी, कलियासोत डैम, भदभदा डैम से शहर का सुंदर आनंद ले सकते हैं.
खूब बरस रहा पानी, जल स्तर बढ़ा
राजधानी भोपाल में पानी खूब बरस रहा है, जिसके चलते जहां शहर के कई इलाके खिल उठे हैं तो कई इलाकों में खूब जल भराव हो रहा है. इसी बीच भोपाल में अगले हफ्ते तक उम्मीद जताई जा रही है कि कलियासोत डैम के गेट खोल दिए जाएंगे. बारिश में भोपाल की सुंदरता की बात करे तो चार चांद लग जाते हैं. अब अगर आप भी बारिश का भोपाल में असली मजा लेना चाहते हैं तो आप बिरला मन्दिर और भोजपुर मन्दिर भी जा सकते हैं. जहां आपको भक्ति संग मौसम का असली आनंद मिलेगा.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें