भोपाल के छोटा तालाब स्थित करिश्मा पार्क में रविवार को नगर निगम के अमले ने बड़ी कार्रवाई की। यहां अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट और कैफे को सख्ती से हटा दिया। वहीं, कुछ बोट भी जब्त की। यहां पर निगम ने पैडल और चप्पू बोट चलाने की परमिशन दी थी, लेकिन मोटर
.
करिश्मा पार्क एवं छोटे तालाब किनारे रामसर साइट पर अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट एवं कैफे के अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाने की कार्रवाई की गई। यहां से मोटर बोट, टेबल, बेंच, गुमटी और अन्य सामग्री जब्त की गई।
झील प्रकोष्ठ की टीम ने किया था निरीक्षण निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण के निर्देश के बाद झील संरक्षण प्रकोष्ठ की टीम ने छोटे तालाब और करिश्मा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि छोटे तालाब में करिश्मा पार्क से पैडल बोट एवं चप्पू बोट संचालन की अनुमति जहांगीराबाद निवासी मोहम्मद बिलाल एवं करण यादव को दी गई थी, लेकिन बोट संचालकों द्वारा अनुमति के विपरीत प्रतिबंधित मोटर बोट का संचालन भी किया जा रहा था।
कार्रवाई की 4 तस्वीरें…
करिश्मा पार्क से बोट जब्त करता निगम का अमला।

करिश्मा पार्क पर अवैध रूप से लगे बोर्ड भी हटा दिए गए।

रविवार को निगम अमले ने करिश्मा पार्क में कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान निगम अमले ने म्यूजिक सिस्टम भी जब्त किया।
करिश्मा पार्क में अतिक्रमण कर रेस्टोरेंट व रामसर साइट पर लगी टेबल, बेंच पर कैफे का संचालन भी बिना अनुमति के पाया गया। निगम के दल को यह भी जानकारी मिली कि रेस्टोरेंट एवं कैफे का संचालन देर रात तक किया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए निगम प्रशासन ने मोहम्मद बिलाल एवं करण यादव निवासी जहांगीराबाद को दी गई बोट संचालन की अनुमति शनिवार, 19 जुलाई को निरस्त कर दी। वहीं, रविवार को कार्रवाई करते हुए करिश्मा पार्क में अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट का अतिक्रमण भी पूरी तरह से हटा दिया।
सुबह 6 से शाम 7 बजे तक घूम सकेंगे लोग निगम ने कार्रवाई करने के बाद निर्णय लिया कि करिश्मा पार्क सुबह 6 से शाम 7 बजे तक आम लोगों के लिए संरक्षित रहेगा। यानी, लोग यहां घूम सकेंगे। अन्य एक्टिविटी नहीं हो सकेंगी।