उमरिया में सेल्फी लेते समय खाई में गिरा युवक, मौत: शहडोल से दोस्तों के साथ छोटी तुम्मी पिकनिक स्पॉट पर आया था – Umaria News

उमरिया में सेल्फी लेते समय खाई में गिरा युवक, मौत:  शहडोल से दोस्तों के साथ छोटी तुम्मी पिकनिक स्पॉट पर आया था – Umaria News


उमरिया जिले के मंगठार के छोटी तुम्मी झरने से पैर फिसलने के कारण 18 साल का युवक करीब 80 फीट गहरी खाई में गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार शाम 5 बजे की है। शाम 6 बजे उसके शव को ऊपर लाया गया।

.

पाली थाना पुलिस के मुताबिक, शहडोल के मोहतर्रा निवासी लखन सिंह 5-6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसल गया और वह 70-80 फीट गहरी पथरीली खाई में जा गिरा। दोस्तों ने तुरंत डायल 100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।

छोटी तुम्मी एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। यहां का झरना और प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को आकर्षित करता है। विशेषकर रविवार को दूर-दूर से लोग परिवार और दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने आते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link