Last Updated:
Neemach Crime News : नीमच जिले में पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सटीक सूचना पर नीमच सिटी थाना पुलिस ने एक कमांडर जीप और उसके पीछे टोचन किए जा रहे डामर टैंकर से 486 किलो डोडाचूरा …और पढ़ें
नीमच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
हाइलाइट्स
- नीमच में पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को पकड़ा.
- डामर टैंक से निकाले अवैध ड्रग्स वाले बोरे.
- पुलिस ने बड़ी मात्रा में डोडाचूरा किया जब्त.
इंदौर में किन्नरों की गद्दी पर संग्राम! गुरु सपना-राजा पर HIV इंजेक्शन-धर्मांतरण के आरोप
आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर पूछताछ जारी
पुलिस ने मौके से आरोपी सुरेश पिता कारुलाल भील (उम्र 25 वर्ष), निवासी नेवड़ को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह उसका पहला अपराध प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की पुष्टि कर रही है. आरोपी से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से ला रहा था और किसे सप्लाई करना था.
नीमच सिटी थाने में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, जिससे तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके. अनुमान है कि इसके पीछे कोई बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
नीमच पुलिस की जनता से अपील
थाना प्रभारी विकास पटेल और उनकी टीम की तत्परता से यह बड़ी जब्ती संभव हो पाई. नीमच पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में साथ दें. नशा बेचने या उसका सेवन करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ने दोहराया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें