पहले बर्तन चमकाए, फिर चेन-अंगूठी लेकर भागा: सतना में जेवर साफ करने के बहाने चोरी; पानी लाने गए, तो चोर हुआ फरार – Satna News

पहले बर्तन चमकाए, फिर चेन-अंगूठी लेकर भागा:  सतना में जेवर साफ करने के बहाने चोरी; पानी लाने गए, तो चोर हुआ फरार – Satna News



फरियादी धर्मेंद्र यादव सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई शिकायत।

सतना के धवारी इलाके में जेवर साफ करने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है। शनिवार को चोर युवक धर्मेंद्र यादव के घर पहुंचा। उसने खुद को पीतल-तांबा साफ करने वाला बताया।

.

युवक ने एक पाउडर दिखाकर कहा कि वो पुरानी धातु को चमका सकता है। धर्मेंद्र ने पहले कुछ तांबे के बर्तन साफ करवाए। इससे प्रभावित होकर उन्होंने अपनी सोने की चैन और अंगूठी भी साफ करने को दे दी।

जेवर चमकाने के बहाने चैन-अंगूठी लेकर फरार ठग ने जेवरात को एक लिक्विड में डाला और फिर पीने का पानी मांगा। जब धर्मेंद्र पानी लेने घर के अंदर गए, तो युवक जेवर लेकर फरार हो गया। धर्मेंद्र ने आसपास तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ​​​​​​​पीड़ित ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शहर में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है।



Source link