बालाघाट में सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत: गड्ढे से अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, दोस्त भी घायल – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत:  गड्ढे से अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, दोस्त भी घायल – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। भरवेली थाना क्षेत्र के बैहर रोड पर यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान रिजवान पिता हामिद खान के रूप में हुई है, जो रूपझर थाना क्षेत्र के उकवाव का निवासी था।

.

हादसे में रिजवान के साथी केल्विन सिक्का को मामूली चोटें आईं। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों युवक मोटरसाइकिल से बालाघाट से उकवा की ओर जा रहे थे। वे मोटरसाइकिल एजेंसी से वाहन के कागजात लेकर लौट रहे थे।

रास्ते में एक गड्ढे के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में रिजवान को गंभीर चोटें आईं। केल्विन के कंधे पर चोट लगी। रविवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच अस्पताल से पुलिस को युवक की मौत की सूचना मिली।

पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। परिजनों के देर से पहुंचने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक रिजवान अपने परिवार का इकलौता बेटा था। घटना की आगे की जांच संबंधित पुलिस थाने द्वारा की जाएगी।



Source link