5 साल से फरार आर्म्स एक्ट का आरोपी पकड़ा: बुरहानपुर की शिकारपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया; आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में था फरार – Burhanpur (MP) News

5 साल से फरार आर्म्स एक्ट का आरोपी पकड़ा:  बुरहानपुर की शिकारपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया; आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में था फरार – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर की शिकारपुरा थाना पुलिस ने एक लंबे समय से फरार आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरी तायड़े (24) जैनाबाद का रहने वाला है। वह 2020 से मारपीट, जान से मारने की धमकी और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।

.

थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे। इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में शिकारपुरा TI कमल सिंह पंवार और प्रधान आरक्षक शेख शाकीर की टीम शामिल रही।



Source link