VIDEO: मैनचेस्टर से ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, कीपिंग करेंगे या नहीं जानिए

VIDEO: मैनचेस्टर से ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, कीपिंग करेंगे या नहीं जानिए


मैनचेस्टर. भारतीय टीम लंदन से मैनचेस्टर पहुंच चुकी है और रविवार को पर्दे के पीछे ऑप्शनल अभ्यास सत्र भी रखा गया. टीम मैनेजमेंट के लिए तेज गेंदबाजों को लेकर परेशानी बढ़ गई है क्योंकि अर्शदीप को लंदन में ही चोट लग गई वहीं आकाशदीप की फिटनेस सवालों से घेरे में है. तेज गेंदबाजों के साथ साथ ऋषभ पंत ओल्ड ट्रैफर्ड में विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं इस पर भी बड़ा ससपेंस बना हुआ है. 23 जुलाई से शुरु होने वाले चौथे टेस्ट के लिए 3 तीन दिन बचे है और इन तीन दिनों में भारतीय टीम मैनेजमेंट को कई सवालों के जवाब ढूढने है यानि समय कम है और काम ज्यादा.



Source link