इंदौर को हराकर मंडीदीप की खो-खो टीम ने जीता स्वर्ण – Raisen News

इंदौर को हराकर मंडीदीप की खो-खो टीम ने जीता स्वर्ण – Raisen News



रायसेन|मंडीदीप के निजी स्कूल की 14 वर्षीय बालक खो-खो टीम ने सीबीएसई क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता 13 से 18 जुलाई तक बीनागंज में हुई। इसमें मध्यप्रदेश के 35 स्कूलों की टीमें शामिल हुईं। मंडीदीप की टीम ने लीग-कम-नॉकआउट फॉर्म

.

टीम के खिलाड़ी पारस मेहरा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। टीम के नगर लौटने पर खेल प्रेमियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। स्कूल में भी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान हुआ। समापन समारोह में चाचोड़ा विधायक प्रियंका मीणा और रामानंद आश्रम स्कूल के ट्रस्टी ने टीम को ट्रॉफी दी। स्कूल की प्राचार्य स्वाति राहतेकर और कोच निर्मल यादव ने सफलता का श्रेय टीम की मेहनत और अनुशासन को दिया।



Source link