उज्जैन के महाकाल मंदिर में MLA गोलू शुक्‍ला और बेटे जबरन गर्भ गृह में घुसे, किया विवाद

उज्जैन के महाकाल मंदिर में MLA गोलू शुक्‍ला और बेटे जबरन गर्भ गृह में घुसे, किया विवाद


Last Updated:

Ujjain Mahakal : देवास के चामुंडा देवी मंदिर में पुजारी से मारपीट के बाद सुर्खियों में आए इंदौर के विधायक गौलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला का नया कारनामा सावन के महीने में उज्‍जैन से सामने आया है. बताया जा …और पढ़ें

उज्‍जैन महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में जबरन प्रवेश करने का आरोप विधायक और उनके बेटे रुद्राक्ष पर लगा है.

हाइलाइट्स

  • उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में विधायक पुत्र का हंगामा.
  • समर्थकों के साथ गर्भ गृह में घुसे, पुजारी से विवाद किया.
  • देवास के मंदिर में भी मारपीट कर चुके हैं रुद्राक्ष शुक्‍ला.
उज्‍जैन. देवास के चामुंडा देवी मंदिर में आधी रात के जबरन प्रवेश करने और मंदिर खुलवाने के लिए पुजारी से मारपीट के बाद सुर्खियों में आए इंदौर के विधायक गौलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने अब उज्‍जैन के महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में घुसने के लिए पुजारी और मंदिर निरीक्षक से विवाद किया है. इस बार उनके पिता भी उनके साथ थे. विधायक पिता के साथ रुद्राक्ष ने करीब 5 मिनट तक गर्भगृह में पूजा की, जबकि मंदिर प्रशासन के स्पष्ट नियमों के अनुसार गर्भगृह में केवल पुजारी ही प्रवेश कर सकते हैं. वीआईपी भी केवल नंदी के समीप से दर्शन कर सकते हैं.

महाकाल मंदिर नीति के अनुसार VIP को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं है, फिर भी नियमों का उल्लंघन हुआ. देवास में पहले ही उनके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है. धार्मिक स्थलों पर VIP संस्कृति और शक्ति प्रदर्शन पर यह दूसरी घटना है. जानकारी के अनुसार, विधायक गोलू शुक्‍ला, बेटा रुद्राक्ष शुक्ला अपने समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश की कोशिश की थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रुद्राक्ष ने मंदिर निरीक्षक और कर्मचारी आशीष दुबे से बहस की और दबाव बनाकर गर्भगृह तक पहुंच गए.

राहुल गांधी बनाम RSS: विश्‍वास सारंग बोले- छुटभैये नेता, सियासत का खेल कुछ और!

कांग्रेस का हमला, सत्ता के प्रभाव में धार्मिक मर्यादा और अनुशासन तोड़ने का आरोप 
कांग्रेस और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि सत्ता के प्रभाव में धार्मिक मर्यादा और अनुशासन का हनन हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या धर्मस्थलों पर सभी के लिए नियम समान नहीं होने चाहिए? पुजारी वर्ग और मंदिर प्रबंधन इस घटनाक्रम से आहत हैं. उनका कहना है कि धार्मिक स्थलों को VIP दबाव से मुक्त रखने की जरूरत है ताकि श्रद्धा और व्यवस्था दोनों बनी रहे.

देवास में चामुंडा देवी मंदिर में मारपीट कर चुके हैं रुद्राक्ष, एफआईआर भी हुई थी 
स्‍थानीय लोगों ने बताया है कि विधायक पु‍त्र रुद्राक्ष और उनके साथियों पर पहले भी मंदिर में जबरन घुसने, पुजारियों से मारपीट करने के आरोप में एफआईआर हो चुकी है. उन लोगों ने देवास में चामुंडा देवी मंदिर में पुजारी से रात्रि दर्शन के लिए गेट खोलने को लेकर रुद्राक्ष और उनके साथियों ने कथित रूप से गाली-गलौज और मारपीट की थी. उस मामले में CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने रुद्राक्ष शुक्ला का नाम FIR में जोड़ा था. अब उज्जैन की घटना ने एक बार फिर VIP प्रभाव और धार्मिक स्थलों की गरिमा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. महाकाल मंदिर समिति ने पहले ही तय कर रखा है कि गर्भगृह में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

महाकाल मंदिर में MLA गोलू शुक्‍ला और बेटे जबरन गर्भ गृह में घुसे, किया विवाद



Source link