पुलिस दुष्कर्म की एफआईआर करते हुए।
ग्वालियर में 17 साल की लड़की से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग के साथ उसकी बहन के पड़ोसी ने शादी का वादा कर तीन साल तक शारीरिक शोषण किया। बीच में दो दिन तक भगाकर हरियाणा ले गया। वहां अपने बहनोई के यहां रखकर दुष्कर्म किया। अब आरोपी शादी से मुकर गया
.
घटना साल 2022 से लेकर अभी तक की है। जब वीडियो वायरल कर समाज में बदनामी की तो पीड़ित छात्रा ने आरोपी और उसके जीजा के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि उसके जीजा पर आरोपी की मदद करने का मामला दर्ज किया गया है।
शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म
छात्रा की उम्र साल 2022 में 16 साल थी। छात्रा की बहन के घर के पास आकाश बाथम निवासी भिंड किराए पर रहता था। इस कारण उसकी छात्रा से अच्छी जान पहचान थी। बातचीत के दौरान आकाश ने छात्रा को बताया कि वह उसे पसंद करता है। साथ ही वह उससे शादी कर उसे हमेशा खुश रखेगा। करीब ढाई साल पहले जब छात्रा घर पर अकेली थी तो आकाश वहां पहुंचा और उसके साथ बिना उसकी मर्जी के शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब भी वह अकेली होती थी, आकाश घर आकर उससे गलत काम करता था। इस दौरान वह उसे अपने साथ भगाकर भी ले गया।
पीड़िता ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को आकाश उसके घर किराए का ई-रिक्शा लेकर आया। जिस पर बैठाकर वह उसे ले गया। स्टेशन से ट्रेन पकड़कर हरियाणा में आकाश के जीता संदीप बाथम के यहां पहुंचे। यहां दो दिन तक आकाश ने वहां उसे रखा और कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद आकाश और उसका जीजा यह कहते हुए छोड़ गए थे कि अभी तुम नाबालिग हो, इसलिए घर पर जाओ और किसी से कुछ मत कहना।
जून में पता लगा कि आकाश ने शादी कर ली है आकाश लगातार नाबालिग छात्रा से शारीरिक शोषण कर रहा था। इस दौरान जून 2025 में पीड़िता को पता लगा कि आकाश ने उसे छोड़कर कहीं और शादी कर ली है। इस पर उसने जब आकाश से बातचीत की तो आरोपी का कहना था कि वह अब उससे शादी नहीं कर सकता है। इसके बाद छात्रा खुद को ठगा सा महसूस कर रही थी।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया अश्लील वीडियो
जब छात्रा ने उसकी शादी का विरोध जताया तो आरोपी ने छात्रा का एक न्यूड वीडियो उसकी बहन की सोशल मीडिया आईडी पर फॉलो कर वायरल कर दिया। साथ ही फोन लगाकर बताया कि आईडी चेक करो। जब नाबालिग की बहन ने आईडी ओपन की तो पीड़िता के वीडियो थे। जिनको स्क्रीन रिकॉर्डर में उन्होंने सेव किए। इसके बाद परिजन अब ग्वालियर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की है।
आरोपी और उसके जीजा पर मामला दर्ज
ग्वालियर थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी और उसके जीजा पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।