राजधानी के बरखेड़ा स्थित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में चलती क्लास के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से घायल हुई छात्रा संजना गिरी से सोमवार को कांग्रेस नेता रविन्द्र साहू झूमरवाला उनके घर जाकर मिलें। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार प
.
कांग्रेस नेता ने बताया कि, वे छात्रा के घर गए और उसे प्रतीकात्मक रूप से सुरक्षा हेलमेट भेंट किया। उन्होंने कहा, यह कदम इस बात को उजागर करने के लिए है कि जब सरकार बच्चों को सुरक्षित वातावरण नहीं दे पा रही है, तब नागरिकों को खुद सुरक्षा के उपाय सोचने पड़ते हैं।
रविन्द्र साहू का कहना है कि यह कोई आकस्मिक दुर्घटना नहीं बल्कि लापरवाही और दिखावटी योजनाओं का नतीजा है। उन्होंने कहा, पीड़ित बच्ची प्रतिदिन 7 किलोमीटर दूर से इस स्कूल में पढ़ने आती है। राजधानी में यदि PM श्री स्कूल की यह हालत है, तो ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्कूलों की स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
सरकार पर लगाए आरोप रविन्द्र साहू झूमरवाला का कहना है कि सरकार स्कूलों के नाम पर केवल बोर्ड बदलने और प्रचार करने में व्यस्त है, जबकि बच्चों की सुरक्षा और भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा के मंदिर कहलाने वाले स्कूलों को सुरक्षित बनाने की प्राथमिक जिम्मेदारी सरकार की है, जिससे वह बार-बार मुंह मोड़ रही है।
उन्होंने सरकार से की यह मांगें
- सभी स्कूल भवनों की तत्काल सुरक्षा जांच कराई जाए।
- इस घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
- घायल छात्रा और उसके परिवार को सहायता व मुआवजा दिया जाए।
- शिक्षा के नाम पर दिखावे की योजनाओं को बंद कर वास्तविक सुधार लागू किए जाएं।
ये भी खबर पढ़ें…
चलती क्लास में छत का प्लास्टर गिरने का VIDEO
भोपाल में एक स्कूल में चलती क्लास के दौरान छत का प्लास्टर उखड़कर छात्राओं पर आ गिरा। इस हादसे में दो छात्राएं घायल हो गई। पढ़िए पूरी खबर।