नदी में पैर फिसलने से किशोरी की मौत: शिवपुरी में टमाटर की पौध लगाने गई थी, नदी में उतरी तो बहाव में बह गई – Shivpuri News

नदी में पैर फिसलने से किशोरी की मौत:  शिवपुरी में टमाटर की पौध लगाने गई थी, नदी में उतरी तो बहाव में बह गई – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के मकलीझरा गांव में सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोरी की नदी में डूबने से मौत हो गई। किशोरी अपनी मां और नानी के साथ खेत पर टमाटर की पौध लगाने गई थी, जहां पास बह रही नदी में शौच के लिए उतरने पर उसका पैर फिसल गया। तैरना

.

मृतिका शिवानी दोपहर के समय अपनी मां मुन्नी और नानी के साथ बैठका वाले खेत पर पहुंची थी। कुछ देर बाद वह खेत के पास बह रही नदी में शौच के लिए गई। तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर गहरे पानी में चली गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण शिवानी के डूबने की जानकारी परिजनों को दी गई। कुछ ही देर में गांव के लोग मौके पर पहुंचे और शिवानी को पानी से बाहर निकाला। उसे तुरंत बैराड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मर्ग कायम, जांच जारी सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को कराया जाएगा। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं और गांव में शोक का माहौल है।



Source link