बुरहानपुर में कल डेढ़ घंटे बिजली कटौती: दो फीडरों का होगा मेंटेनेंस, 11 से 12:30 बजे तक सप्लाई प्रभावित – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में कल डेढ़ घंटे बिजली कटौती:  दो फीडरों का होगा मेंटेनेंस, 11 से 12:30 बजे तक सप्लाई प्रभावित – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर के दो फीडरों पर कल यानी मंगलवार (22 जुलाई) को मेंटेनेंस कार्य होगा, जिससे कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली वितरण कंपनी के अनुसार यह कटौती एक से डेढ़ घंटे तक रहेगी।

.

मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के सहायक यंत्री (एचटी मेंटेनेंस) रोहित भारती ने बताया कि 11 केवी टाउन द्वितीय फीडर का रखरखाव मंगलवार सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। इससे उपकार नगर, रेलवे स्टेशन, चित्रा टॉकिज, गुलाबगंज, पातोंडा रोड, पास टॉकिज, शासकीय अस्पताल लालबाग, चिंचाला संपूर्ण क्षेत्र, दत्त मंदिर क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

इसी दिन 11 केवी ओपीएस फीडर का मेंटेनेंस सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। इस दौरान आदर्श कॉलोनी, तुलसी मॉल, नेहरू मांटेसरी और आसपास के क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।​



Source link