बैतूल जिले के बोर्देही थाना क्षेत्र में झाड़ियों से एक युवक की लाश मिली है। युवक 17 जुलाई को अंबाला के लिए रवाना हुआ था और 18 जुलाई से लापता था। 21 जुलाई को शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई।
.
दीपामुंडई के पास से लौट रहे एक स्कूली छात्र को झाड़ियों से तेज बदबू आई। पास जाकर देखने पर युवक का शव दिखा। मौके पर मोबाइल पड़ा था, जिससे नंबर निकालकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
दो-तीन दिन पुराना शव, आधार कार्ड से हुई पहचान शव के पास मिले आधार कार्ड से पहचान की गई। युवक अविवाहित था और मज़दूरी करता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में मां और दो छोटे भाई हैं। पुलिस के मुताबिक शव दो-तीन दिन पुराना हो सकता है।
ट्रेन से गिरने की आशंका, परिजन छत्तीसगढ़ से रवाना बोर्देही थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि युवक के ट्रेन से गिरने की आशंका है। यह स्पष्ट नहीं है कि वह अंबाला के लिए रवाना होने के बाद बोर्देही कैसे पहुंचा। परिजनों को सूचना दे दी गई है, वे छत्तीसगढ़ से वाहन से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों के मंगलवार तक पहुंचने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार की जानकारी के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।