Last Updated:
Indian Wolves Intelligence: नौरादेही टाइगर रिजर्व में चल रहा भेड़ियों पर रिसर्च अब थ्रिलर बन चुका है. वैज्ञानिक भेड़ियों को पकड़ने के लिए बार-बार प्लान बदल रहे हैं, लेकिन चालाक भेड़िए हैं कि फंदे में आते ही नही…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नौरादेही टाइगर रिजर्व में चल रहा भेड़ियों पर रिसर्च.
- वैज्ञानिक भेड़ियों को पकड़ने के लिए बार-बार प्लान बदल रहे हैं.
- चालाक भेड़िए हैं कि फंदे में आते ही नहीं.
अनुज गौतम, सागर: मध्य प्रदेश का नौरादेही टाइगर रिजर्व सिर्फ बाघों के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के सबसे स्मार्ट भेड़ियों के लिए भी जाना जाता है. यहाँ पर देश में सबसे ज़्यादा भारतीय भेड़िए (Indian Wolves) पाए जाते हैं और इन्हें समझना अब वैज्ञानिकों के लिए सरदर्द से कम नहीं.
SFRI (स्टेट फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट), जबलपुर ने इन भेड़ियों पर 2 साल की रिसर्च शुरू की है.
दिल्ली से 4 महीने पहले मंज़ूरी मिल चुकी है, लेकिन…
भेड़िए इतने चालाक? जाल, दाना, पिंजरा… सब बेकार!
कहाँ रहते हैं ये भेड़िए? कैसे किया जाएगा अध्ययन?
यहाँ के भेड़िए खास वजहों से स्टडी में लिए जा रहे हैं:
दिन या रात में शिकार करते हैं?
एक ग्रुप में कितने होते हैं?
1975 से अब तक: नौरादेही का सफर
2025: पहली बार भारतीय भेड़ियों पर रेडियो कॉलर रिसर्च
वैज्ञानिकों के लिए ‘भेड़िए बन गए पहेली’ रिसर्च बन गई थ्रिलर सीरीज!