भोपाल में टीआई ने जहरीला पदार्थ खाया, गंभीर: पारिवारिक कारणों के चलते उठाया कदम, पत्नी ने पहुंचाया अस्पताल – Bhopal News

भोपाल में टीआई ने जहरीला पदार्थ खाया, गंभीर:  पारिवारिक कारणों के चलते उठाया कदम, पत्नी ने पहुंचाया अस्पताल – Bhopal News


रूपेश दुबे, निशातपुरा थाना प्रभारी

भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने रविवार रात कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पत्नी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के पीछे पारिवारिक तनाव बताया जा रहा है। पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया

.

निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने रविवार रात कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।

राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी (टीआई) रूपेश दुबे ने रविवार रात कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के तुरंत बाद उनकी पत्नी उन्हें नेशनल अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, टीआई रूपेश दुबे कोलार इलाके में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने निशातपुरा थाने के पास भी एक मकान किराए से लिया हुआ है। रविवार रात इसी मकान में उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया और खुद ही पत्नी को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही उनकी पत्नी मौके पर पहुंचीं और स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि टीआई और उनकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से आपसी मतभेद और तनाव चल रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन्हीं पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस विभाग में फैली, अफसरों और पुलिसकर्मियों का अस्पताल की ओर तांता लग गया। अस्पताल परिसर के बाहर देर रात तक पुलिस वाहनों की कतारें नजर आईं।

टीआई रूपेश दुबे नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टीआई रूपेश दुबे नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया।



Source link