युवक के घर पर खुशी-खुशी आते थे लोग, निकलते थे रोते हुए, वजह जान पुलिस दंग रह गई पुलिस, छूटे पसीने

युवक के घर पर खुशी-खुशी आते थे लोग, निकलते थे रोते हुए, वजह जान पुलिस दंग रह गई पुलिस, छूटे पसीने


Last Updated:

MP News : एमपी के ग्वालियर में तीन युवकों के घर पर दूर-दूर लोगों खुशी-खुशी आते थे. जब घर से निकलते थे तो उनकी आंखों में आंसू होते थे. तीनों युवकों की करतूत का जब पुलिस की पता चला तो पुलिस भी हैरान रह गई..

ग्वालियर में अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ठगी का मामला सामने आया है.
ग्वालियर. ग्वालियर में एक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिस अकाउंट में पैसे भेजे गए हैं, वह किसी सतपाल सिंह का है. अब पुलिस सतपाल सिंह को तलाश कर रही है. दरअसल ग्वालियर के पिंटो पार्क राम विहार निवासी युवक हजीरा चौराहा पर एक मेडिकल स्टोर पर मेडिसिन लेने पहुंचा था. यहां उसे 25 साल का युवक मिला. उसने अपना नाम शिवा शिवहरे बताया और पूछा कि तुमको मसाज करानी है.

युवक ने हां कर दिया. शिवा उसे अपनी स्कूटी पर बैठाकर उपनगर ग्वालियर स्थित गोसपुरा में एक घर में ले गया. घर ले जाकर शिवा ने युवक के कपड़े उतारे और अपने भी कपड़े उतार दिए. इसके बाद मसाज करने लगा. तभी कमरे में दो युवक आते हैं और उसका वीडियो बना लेते हैं. अश्लील वीडियो दिखाकर धमकाते हैं. कहते हैं उनको रुपए नहीं मिले तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर उसे बदनाम कर देंगे. ब्लैकमेल करने वाले युवकों ने पीड़ित का मोबाइल छीनकर उसके फोन-पे अकाउंट से दो बार में 90 हजार एवं 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद उसे धमकाकर छोड़ दिया.

घबराए हुए युवक ने डरते हुए अपने भाई को यह बात बताई. वह थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की. बदमाशों ने पीड़ित के फोन-पे से एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर हुए थे वह किसी सतपाल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. अब पुलिस सतपाल की भी तलाश कर रही है.

CSP ग्वालियर रोबिन जैन ने बताया, ‘घटना किला गेट ग्वालियर की है. एक युवक को ट्रैप करने के मकसद से उसे धोखे से मसाज कराने के नाम पर एक घर में ले गए. कपड़े उतारकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपये ठग लिए. शिकायत मिलने पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. घटना कब हुई, कैसे हुई, इस पर जांच जारी है. जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

युवक के घर खुशी-खुशी आते थे लोग, निकलते थे रोते हुए, वजह जान दंग रह गई पुलिस



Source link