Last Updated:
Sawan Snake Video: खरगोन की हिगलाज कॉलोनी में सावन के दूसरे सोमवार को पांच फीट लंबे नाग-नागिन का जोड़ा प्रेमालाप करता दिखा. स्थानीय लोगों ने इसे शुभ संकेत मानते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया.
सावन में दिखे नाग-नागिन
Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन शहर की हिगलाज कॉलोनी में सावन के दूसरे सोमवार को अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस नजारे ने क्षेत्रवासियों को रोमांचित भी किया और कुछ हद तक भयभीत भी. यहां करीब पांच फीट लंबे नाग और नागिन का जोड़ा एक साथ दिखाई दिया. ये जोड़ा लगभग आधा घंटे तक प्रेमालाप करते नजर आया. श्रावण माह में नाग-नागिन के दर्शन को शुभ माना जाता है. ऐसे में यह दृश्य लोगों के लिए आस्था का केंद्र भी बना रहा.
लोगों की भीड़ लगी रही, हाथ भी जोड़े
स्थानीय लोगों के अनुसार, देखते ही देखते हिगलाज कॉलोनी में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. इस दृश्य का आनंद लेने लगे. आधे घंटे बाद नाग-नागिन का यह जोड़ा झाड़ियों में लुप्त हो गया. लेकिन, इस घटना की चर्चा पूरे शहर में तेजी से फैल गई. सोशल मीडिया पर भी नाग-नागिन के प्रेमालाप का यह वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे अद्भुत संयोग बताया, तो किसी ने इसे सावन की महिमा से जोड़ा. श्रावण माह में नाग-नागिन के दर्शन को विशेष महत्व दिया जाता है और इसे सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हिगलाज कॉलोनी के लोगों के लिए यह सोमवार का दिन लंबे समय तक यादगार बन गया है. वहीं, कुछ लोग तो हाथ जोड़ कर ये नजारा देखते रहे.