मैनचेस्टर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रैक्टिस सेशन के समय भारतीय टीम।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाना है। भारत सीरीज में 1-2 से पीछे हैं। टीम को सीरीज जीतने के लिए हर हाल में मैनचेस्टर टेस्ट जीतना ही होगा।
पिछले 2 दिनों से चोट की वजह भारतीय टीम परेशान हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह हाथ में चोट लगने की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
पेसर आकाश दीप का भी चौथा टेस्ट खेलना मुश्किल हैं। ऐसे में टीम में शामिल अंशुल कंबोज टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। मैच से 2 दिन पहले मोहम्मद सिराज भारत की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए।

प्रैक्टिस के समय जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह।
सिराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मुख्य बातें…
1. बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मोहम्मद सिराज से जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बोल, जस्सी भाई तो खेलेंगे। बुमराह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सेकेंड टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 2 मैच खेले हैं और 12 विकेट लिए हैं। जबकि मोहम्मद सिराज 3 मैच में 13 विकेट लेकर टॉप पर हैं।
2. 22 रन से हारना दिल तोड़ देने वाला था
लॉर्ड्स टेस्ट की हार पर सिराज ने कहा, मैं बहुत भावुक हो गया था। 22 रन से हारना दिल तोड़ देने वाला था। जडेजा भाई ने बहुत संघर्ष किया। उन्होंने हम सबका दिल जीत लिया। हारने के बाद मैंने खुद से कहा, सीरीज खत्म नहीं हुई है, मुझे अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही हम अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत कर रहे हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट में सिराज भारत के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए थे।
3. वर्कलोड पर सिराज का जवाब
मोहम्मद सिराज ने होने वर्कलोड को लेकर कहा, ऊपर वाले ने मुझे फिट रखा है। मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं और हर मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं।
4. मैनचेस्टर टेस्ट के कॉम्बिनेशन के बारे में जानकारी नहीं
सिराज ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों में टीम में कई सारे प्लेयर इंजर्ड हुए हैं। ऐसे में टीम में बदलाव होने की संभावना है। फिलहाल मुझे प्लेइंग इलेवन की कोई भी जानकारी नहीं है।
5. इंग्लैंड के कप्तान की तारीफ की
सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ की। वे बोले, स्टोक्स ने लगातार दो बार 10-10 ओवर के स्पेल फेंके, उन्हें सलाम हैं। स्टोक्स की बॉलिंग ने ही मैच पलट दिया।

बेन स्टोक्स अब तक सीरीज में 11 विकेट ले चुके हैं।
6. मुझे लगा ही नहीं की मैं आउट हो जाऊंगा
लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन मुझे पूरा विश्वास था। मुझे लगा ही नहीं कि आउट हो जाऊंगा। लेकिन शॉट बल्ले के बीच से लगा और आउट हो गया। अगर मैं टिक जाता तो नतीजा कुछ और हो सकता था।
7. गेंदबाजी की रणनीति
पिछले 3 मैच में हमें शानदार बॉलिंग की हैं। हमारा प्लान साफ है। हमें सही एरिया में गेंदबाजी करनी है। कभी-कभी किस्मत आपके साथ नहीं होती लेकिन ऐसा हर रोज नहीं होता।
8. आकाश दीप को ग्रोइन इंजरी
टीम में चोटिल प्लेयर्स के बारे में बताते हुए सिराज बोले, आकाश दीप को ग्रोइन की समस्या है। उन्होंने आज गेंदबाजी की है, अब फिजियो उन्हें देखेंगे।

चौथे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के समय आकाश दीप चोटिल हो गए थे।