हरदा में बिल्डिंग में आग, 10 लोग फंसे: SDERF ने बैंक-लाइब्रेरी से 8 छात्राओं समेत सभी का रेस्क्यू किया, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू – Harda News

हरदा में बिल्डिंग में आग, 10 लोग फंसे:  SDERF ने बैंक-लाइब्रेरी से 8 छात्राओं समेत सभी का रेस्क्यू किया, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू – Harda News


हरदा में सोमवार शाम कलेक्टर बंगले के सामने एक बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में दूसरी मंजिल पर स्थित प्राइवेट बैंक और ई-लाइब्रेरी में मौजूद आठ छात्राएं और दो युवक फंस गए। फायर ब्रिगेड, पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी क

.

आग शाम करीब 5 बजे लगी थी। जिससे कुछ ही देर में बिल्डिंग के अंदर तेज धुआं भर गया। दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। यहां प्राइवेट बैंक और ई-लाइब्रेरी में छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं। कई लोग भागकर बाहर निकल गए, लेकिन दस लोग अंदर फंसे रह गए।

एएसआई ने तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया बायपास चौराहे पर ट्रैफिक थाने में पदस्थ एएसआई बसंत चौधरी को मौके से मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना दी। उन्होंने तुरंत नगर पालिका की फायर ब्रिगेड, होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया।

SDERF की टीम ने रेस्क्यू किया

SDERF के जवानों ने आग और धुएं के बीच बिल्डिंग में घुसकर लोगों को दूसरी मंजिल से छत की ओर निकाला। वहां से धीरे-धीरे सभी को सुरक्षित नीचे लाया गया। फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।

बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक प्राइवेट बैंक और एक ई-लाइब्रेरी है। यहां रोज कॉलेज छात्राएं पढ़ाई के लिए आती हैं। आग लगने के वक्त भी छात्राएं मौजूद थीं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटनास्थल पर भीड़ जुटी हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। राहत की बात यह रही कि आग तेजी से फैलने से पहले ही सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।



Source link