Last Updated:
Nag Panchami 2025 Date: सावन मास में नाग पंचमी का धार्मिक महत्व है, जो 2025 में 29 जुलाई को मनाई जाएगी. इस दिन नाग देवता की पूजा और उपवास से जीवन की समस्याएं दूर होती हैं.
हाइलाइट्स
- नाग पंचमी 2025 में 29 जुलाई को मनाई जाएगी
- नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा से समस्याएं दूर होती हैं
- पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5:41 से 8:23 तक रहेगा
कब मनाई जाएगी नाग पंचमी?
इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई, मंगलवार को पड़ रही है. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. कुल मिलाकर इस दिन पूजा करने की अवधि 2 घंटे 43 मिनट की है.
भविष्य पुराण के ब्रह्मा पर्व में नाग पंचमी की कथा दी गई है. इस पुराण के अनुसार सुमंतु मुनि ने शतानीक राजा को नाग पंचमी की कथा बताई थी. श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नाग लोक में बड़ा उत्सव होता है. पंचमी तिथि को जो व्यक्ति नागों को गाय के दूध से स्नान कराता है, उसके कुल को सभी नाग अभयदान देते हैं. उसके परिवार को सर्प का भय नहीं रहता और काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है. महाभारत में जन्मेजय के नाग यज्ञ की कहानी है, जिसके अनुसार जन्मेजय के नाग यज्ञ के दौरान बड़े-बड़े विकराल नाग अग्नि में जलने लगे. उस समय आस्तिक नामक ब्राह्मण ने सर्प यज्ञ रोककर नागों की रक्षा की थी. यह पंचमी की तिथि थी.
नाग पंचमी पूजा विधि
श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें. पूजा के समय एक साफ चौकी पर नाग देवता का चित्र या मिट्टी से बने सर्प की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद नाग देवता को हल्दी, रोली, चावल, फूल आदि अर्पित करें और दूध, घी व चीनी मिलाकर चढ़ाएं. पूजा के अंत में नाग पंचमी व्रत कथा का श्रवण करें और आरती के साथ पूजा संपन्न करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.