जंगली हाथी का रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह 5 बजे एक जंगली हाथी की मौत हो गई। यह हाथी 21 मई को संजय टाइगर रिजर्व की सीमा से रेस्क्यू कर बांधवगढ़ लाया गया था। इससे पहले शहडोल में इस हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हुई थी।
.
रामा कैंप में एक बार हाथी ने क्रॉल भी तोड़ दिया था। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी और चिकित्सकों की टीम लगातार हाथी की देखरेख कर रही थी। हाथी के पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
घायल हाथी के रेस्क्यू की फोटो।
रामा कैंप में क्रॉल रखा था
बीटीआर के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया है कि मृत हाथी लगभग 20 वर्ष का नर था। चोटिल होने के कारण डॉक्टरों की टीम लगातार इसका इलाज कर रही थी। रामा कैंप में क्रॉल में रखे गए हाथी की पिछले दो महीने से निगरानी की जा रही थी। लेकिन मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।