एंबुलेंस चालकों में मरीज को ले जाने को लेकर विवाद: छतरपुर में चालक को तीन लोगों ने पीटा; लात घूंसे मारे – Chhatarpur (MP) News

एंबुलेंस चालकों में मरीज को ले जाने को लेकर विवाद:  छतरपुर में चालक को तीन लोगों ने पीटा; लात घूंसे मारे – Chhatarpur (MP) News



मरीज को ग्वालियर ले जाने को लेकर एम्बुलेंस चालकों में विवाद हो गया।

छतरपुर के जिला अस्पताल में सोमवार देर रात एक प्राइवेट एम्बुलेंस चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एक मरीज को ग्वालियर ले जाने को लेकर एम्बुलेंस चालकों में विवाद हो गया।

.

26 वर्षीय अरविंद यादव, जो रजपुरा थाना गुलगंज का निवासी है, एक मरीज के परिजनों से बात कर रहा था। इसी दौरान सिद्धार्थ रैकवार, अरमान रैकवार और शुभम रैकवार नाम के तीन लोग वहां आए। उन्होंने कहा कि मरीज को उनकी गाड़ी में ले जाया जाएगा।

लात-घूंसों से हमला किया अरविंद ने जब बताया कि उसकी पहले से मरीज के परिजनों से बात हो चुकी है, तो विवाद शुरू हो गया। सिद्धार्थ रैकवार ने अरविंद के सिर पर चोट पहुंचाई। इसके बाद तीनों ने मिलकर उस पर लात-घूंसों से हमला किया।

आरोपी मरीज को लेकर ग्वालियर चले गए। अरविंद ने मंगलवार सुबह सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।



Source link