मांडू में कांग्रेस के 2 दिवसीय शिविर का समापन हो गया।
धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। कांग्रेस विधायकों ने दो दिनों के मंथन के बाद एक डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इस डॉक्यूमेंट में पार्टी की राजनीतिक रणनीतियों, जनसंपर्क अभियानों और संगठन के विस्तार के
.
प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे 5 विधायक मांडू में हुए प्रशिक्षण वर्ग में कांग्रेस के पांच विधायक शामिल नहीं हुए। इनमें टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, श्योपुर विधायक बाबू जंडेल, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, भोपाल उत्तर विधायक आतिफ अकील और मध्य विधायक आरिफ मसूद शिविर में शामिल नहीं हुए। कांग्रेस के मात्र दो अल्पसंख्यक वर्ग के विधायक हैं और दोनों के शिविर में शामिल न होने से सवाल उठ रहे हैं।
10-10 विधायकों ने ग्रुप बनाकर की चर्चा प्रशिक्षण शिविर में 10-10 विधायकों के 6 समूहों में बांटकर और हर समूह ने जनहित के मुद्दों पर मंथन किया। विधायकों की समूह चर्चा में जातिगत जनगणना, 27% OBC आरक्षण, वन अधिकार कानून, पेसा एक्ट और जनजातीय अधिकार, संगठन सृजन अभियान और कांग्रेस का जमीनी विस्तार, SHG, NGO, सहकारी संस्थाएं और समाजसेवी नेटवर्क और मध्यप्रदेश कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा की।
माकन बोले- कांग्रेस विचारधारा वाली संस्था राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीतिक दल ही नहीं विचारधारा वाली संस्था है। भाजपा संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस सिर्फ वह पार्टी है जिसमें स्वतंत्र भारत की कल्पना की थी। उसने एक अनमोल संविधान देश को दिया है। कांग्रेस ने संवैधानिक अधिकार देकर आर्थिक रूप से कमजोर गरीब पिछड़े आदिवासी और दलितों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा है।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा-कमर कसनी होगी मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों और शोषितों की आवाज बनकर रही है। हमें गरीबों के बीच जाकर उनका दर्द समझना होगा। कैसे गिरते पानी में कच्ची झोपड़ियों में लोग अपना जीवन गुजारते हैं। उनके दुख और एहसास को समझकर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस को कमर कसनी होगी।
हरीश चौधरी बोले- बहस करने से बचती है भाजपा इस नव संकल्प शिविर में हमने जो प्रण किए हैं और समूह चर्चा हुई है वह हमारे कार्यकर्ताओं और गांव-गांव तक कैसे पहुंचे इसे लेकर हमें काम करना है। विधानसभा में मुद्दों को उठाकर कांग्रेस का राजनीतिक संदेश हमें जन-जन तक पहुंचना है। भाजपा हमेशा मुद्दों पर बहस करने से बचती है और साजिश के तहत खत्म कर देती है ऐसा नहीं होना चाहिए।
जीतू पटवारी ने कहा- बड़ी रणनीति ला रहे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी सभी के अधिकारों की बात करते हैं। कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर बड़ी रणनीति बना रही है।
