समझाइश देकर किसानों को शांत कराते अधिकारी।
सागर जिले में खरीफ फसल की बुवाई के बीच यूरिया और डीएपी खाद की कमी से किसानों को भारी परेशानी हो रही है। खाद वितरण केंद्रों पर सुबह से देर शाम तक किसानों की भीड़ लग रही है, लेकिन बड़ी संख्या में किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा। इसी को लेकर मंगलवार को द
.
गुस्साए किसानों ने सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे पर सिलारी चौराहे के पास सड़क पर बैठकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। चक्काजाम की सूचना मिलने पर देवरी SDM मुनव्वर खान और SDOP शशिकांत सरयाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
समझाइश के बाद भी नहीं माने किसान अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान खाद मिलने की मांग पर अड़े रहे। आखिर में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए किसानों को सड़क से हटाया और करीब 1 घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
हाईवे पर खाद के लिए बैठे किसान।
टोकन मिलने के बावजूद नहीं मिल रही खाद किसानों का आरोप है कि थाने में टोकन बांटे जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद खाद वितरण केंद्रों से खाद नहीं मिल रहा। सिंगपुर के किसान मुकेश राजपूत ने बताया कि जब उन्होंने सवाल उठाया तो अधिकारियों ने धमकाया कि अगर चक्काजाम खत्म नहीं किया तो उन्हें थाने में बंद कर दिया जाएगा।
किसानों की मांग: पारदर्शी तरीके से खाद वितरण हो किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि खाद का वितरण पारदर्शी तरीके से किया जाए और सभी को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि खरीफ की फसल की बुवाई प्रभावित न हो। प्रशासन ने जल्द व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है।

चक्काजाम से हाईवे पर लगी वाहनों की लाइन।