गोल मार्केट पर चलाया गया अभियान में एसपी यादव समेत क्षेत्र वासी रहे मौजूद।
भिंड शहर में नशामुक्त समाज की दिशा में भिंड पुलिस ने मंगलवार को “नशा मुक्ति जन जागृति अभियान” के तहत दो स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। ‘नशे से दूरी है जरूरी’ थीम पर आयोजित इस अभियान का पहला चरण गोल मार्केट में चला, जहां एसपी डॉ. असित यादव
.
इस अवसर पर जैन मिलन अरिहंत समिति ने सहयोग किया। समिति के अजीत जैन, पार्षद राहुल जैन, सुनील जैन समेत कई सदस्य मौजूद रहे। मजदूर संघ अध्यक्ष नरेश भटनागर ने पुलिस को अभियान में सहयोग का भरोसा दिया और समर्थन के लिए आभार जताया। इस दौरान नशे के दुष्परिणामों को समझाते हुए श्रमिकों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया।
दूसरा चरण अग्रवाल विद्या मंदिर स्कूल में चला अभियान का दूसरा चरण अग्रवाल विद्या मंदिर, भूता बाजार में आयोजित किया गया। यहां स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से नशा विरोधी वीडियो संदेश दिखाए गए, जिन्हें एसपी डॉ. असित यादव, पेरा केनोइंग खिलाड़ी पूजा ओझा और कोच राधे गोपाल यादव ने तैयार किया था।
भिंड एसपी असित यादव ने शपथ दिलाई।
छात्रा ने दिया भाषण, प्रेरक कहानियां भी साझा कार्यक्रम में कक्षा 9-A की छात्रा शिवांगी राजावत ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रभावशाली भाषण दिया। दो नशामुक्त व्यक्तियों की कहानियां भी सोशल मीडिया पर साझा की गईं। इस अवसर पर यातायात निरीक्षक राघवेन्द्र भार्गव, रक्षित निरीक्षक अरविंद सिंह सिकरवार, प्रो. इकबाल अली, प्रो. रामानंद शर्मा और प्राचार्या नीति अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में सभी को दिलाई शपथ कार्यक्रम के अंत में रक्षित निरीक्षक अरविंद सिंह सिकरवार ने छात्रों, शिक्षकों और पुलिसकर्मियों को नशा न करने और दूसरों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। आभार प्रदर्शन प्रो. रामानंद शर्मा ने किया।
सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों में लगातार चलेगा अभियान भिंड पुलिस ने जानकारी दी है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर के प्रमुख चौराहों, संस्थानों और स्कूलों में नशा विरोधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि समाज में नशे के खिलाफ मजबूत संदेश दिया जा सके।

अभियान के दौरान का दृश्य।