तेंदुलकर का नाम तक नहीं लिया, हाशिम अमला ने चुने 3 ऑल टाइम बेस्ट बल्लेाज

तेंदुलकर का नाम तक नहीं लिया, हाशिम अमला ने चुने 3 ऑल टाइम बेस्ट बल्लेाज


Last Updated:

Hashim Amla Picks 3 Best Batters Of All Time: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने ऑल टाइम टॉप 3 बैटर की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है.

हाशिम अमला ने सचिन तेंदुलकर को नहीं दी ऑल टाइम बेस्ट में जगह
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है लेकिन पिछले हफ्ते कुछ ऐसा हुआ जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया है. पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम अमला ने महान बल्लेबाजो में सचिन तेंदुलर का जगह नहीं दिया. पुजारा ने भारत और इंग्लैंड की टीम को मिलाकर बेस्ट टेस्ट इलेवन में उनको शामिल नहीं किया था. वहीं हाशिम अमला ने सर्वश्रेष्ठ तीन बल्लेबाजों में सचिन को नहीं चुना.

हाशिम अमला इन दिनों इंग्लैंड में हैं जहां वे एबी डिविलियर्स की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस टीम के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे हैं. 42 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शनिवार (19 जुलाई) को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ 18 गेंदों में 15 रन बनाए और 22 जुलाई को नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.

अमला ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में अपने तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को चुना. उन्होंने अपनी लिस्ट में एक भारतीय को शामिल किया लेकिन वह नाम सचिन तेंदुलकर नहीं था. 1989 से नवंबर 2013 तक भारत के लिए खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 51 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सबसे अधिक टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं और टेस्ट में वनडे में सबसे अधिक रन बनाए हैं.





Source link