बैतूल के हर्राढ़ाना (दूधिया) प्राथमिक स्कूल में पदस्थ संविदा शिक्षक फैजान अंसारी के पर वॉट्सऐप स्टेटस पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने का आरोप है। आरोपी शिक्षक द्वारा साझा किया गया दो मिनट 21 सेकेंड का यह वीडियो किसी मुशायरे का बताया जा
.
महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो
संविदा शिक्षक फैजान अंसारी द्वारा व्हाट्सऐप पर शेयर किए गए विवादित वीडियो में एक शायर महिलाओं की स्थिति और पुरुष सत्ता का जिक्र करते हुए दिख रहा है। इसे लेकर राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सचिन राय ने शिकायत दर्ज कराई है।
राय ने शिकायत में कहा कि शिक्षक द्वारा साझा किया गया वीडियो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है। उन्होंने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
कर्मचारी संघ ने कार्रवाई की मांग की
मंगलवार देर शाम मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सचिन राय के नेतृत्व में कर्मचारियों ने चिचोली थाने में संविदा शिक्षक फैजान पर केस शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी शिक्षक ने अपने मोबाइल नंबर 7011709395 के वॉट्सऐप स्टेटस पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो साझा किया, जिसकी कई लोगों ने निंदा की। शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे कर्मचारियों में वीरेन्द्र धुर्वे, अतुल आर्य, अनिल गोस्वामी, सुनील वागद्रे, अजय मालवीय, ओ.पी. सरोने, वी.आर. यादव और प्रवीण नरवने शामिल थे।
आरोपी शिक्षक का फाेन स्विच आफ
मामले में आरोपी बनाए गए शिक्षक के मोबाइल पर उनका पक्ष जानने काल किया गया। लेकिन उनका फोन लगातार स्विच आफ आया।
चिचोली टीआई हरिओम पटेल ने बताया-

आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के तहत अपराध क्रमांक 427/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डिजिटल सबूत जुटाए जा रहे हैं और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं भी जारी हैं।