सागर में रेलवे ट्रैक पर फंसी कार: 12 साल के बच्चे ने खेलते हुए स्टार्ट की, पटरियों पर जाकर अटकी; रेलकर्मी ने ट्रेन रुकवाई – Sagar News

सागर में रेलवे ट्रैक पर फंसी कार:  12 साल के बच्चे ने खेलते हुए स्टार्ट की, पटरियों पर जाकर अटकी; रेलकर्मी ने ट्रेन रुकवाई – Sagar News


रेलवे ट्रैक पर फंसी कार निकालते लोग।

सागर के भूतेश्वर फाटक पर मंगलवार को एक 12 साल के बच्चे ने खेलते-खेलते कार स्टार्ट कर दी। कार रेलवे ट्रैक पर जाकर फंस गई। उसी ट्रैक से अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस आ रही थी। फाटक पर तैनात रेलकर्मी ने समय रहते लाल झंडी दिखाकर ट्रेन रुकवा दी, जिससे कोई हादसा न

.

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक के पास रहने वाले परिवार का 12 वर्षीय बच्चा कार में बैठा था। तभी उसने गलती से कार स्टार्ट कर ली और गियर डाल दिया। जिससे कार आगे बढ़ी और सामने से निकले रेलवे ट्रैक पर जाकर फंस गई। घटना देखकर आसपास के लोग मदद को पहुंचे। सभी ने कार हटाने की कोशिश की, लेकिन कार ट्रैक से नहीं निकल सकी। ट्रैक पर गाड़ी फंसी देख रेलकर्मी ने अलर्ट मोड में आकर कार्रवाई की।

ट्रेन को समय रहते रुकवाया गया।

लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया इसी दौरान बीना की ओर से अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस आ रही थी। जिसे रेल कर्मचारी ने लाल झंडी दिखाकर रोका। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची। कार को लोगों की मदद से ट्रैक से हटाया गया।

आरपीएफ ने कार जब्त की आरपीएफ ने कार को जब्त कर लिया है। घटनाक्रम पंचनामा तैयार किया गया है। बच्चा नाबालिग है, इसलिए परिजनों की जिम्मेदारी तय की जा रही है।

घटनास्थल पर जांच करती हुई रेल पुलिस।

घटनास्थल पर जांच करती हुई रेल पुलिस।



Source link