इंदौर की सशक्त नारीशक्ति को सलाम करते हुए माय एफएम (94.3 MY FM) अपने चर्चित शो ‘सुपर वुमन’ के तहत इस सप्ताह एक बेहद खास आयोजन लेकर आया है। इस शो को होस्ट शहर की प्रथम महिला, एडवोकेट जूही भार्गव कर रही हैं।
.
जूही भार्गव न केवल एक प्रेरणादायी वक्ता हैं, बल्कि एक सक्रिय समाजसेवी और संवेदनशील अधिवक्ता भी हैं। वह लगातार लोगों के हितों के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं। इस खास सप्ताह में उन्होंने आरजे बनकर ‘सुपर वुमन शो’ को होस्ट किया और सबसे पहले इंदौर के स्वच्छता में नंबर वन आने की उपलब्धि पर बात की। साथ ही, इस ‘सुपर स्वच्छ अवॉर्ड’ को बनाए रखने के लिए लोगों से सुझाव भी लिए गए हैं।
आज आपके पास एक खास मौका है। इंदौर की प्रथम महिला जूही भार्गव से अपने सवाल पूछने का। जो भी सवाल आप पूछना चाहते हैं, वो 7770943943 पर मैसेज करें और
क्योंकि आज का ‘सुपर वुमन स्पेशल शो’ है #AskMeOnMyFm
शो की खास बातें शो में जूही भार्गव इंदौरियों को उनका मनपसंद म्यूजिक भी सुना रही हैंं। ऐसे में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक माय एफएम पर उनसे
जुड़िए और सुनिए आरजे जूही भार्गव को। बिल्कुल नए अंदाज में माय एफएम पर चलो अच्छा सुनते रहिए।