विधायक शैलेंद्र जैन ने मंगलवार को इंदिरा नेत्र चिकित्सालय भवन का निरीक्षण किया। भवन की गुणवत्ता एवं संरचनात्मक मजबूती की तकनीकी जांच कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में विधायक ने पाया कि भवन की छत से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे दीवारों पर सीलन आ गई
.
विधायक जैन ने सिविल सर्जन डॉ. आरएस जयंत से यहां पर नाक, कान, गला रोग विभाग, दंत रोग विभाग शुरू करने सहित प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इंदिरा नेत्र चिकित्सालय जिला चिकित्सालय का ही विस्तृत भाग है। जहां नेत्र रोग विभाग संचालित है। यहां पर अन्य विभाग संचालित होने से शहर के दूसरे कोने में स्वास्थ्य सेवाओं का नया केंद्र स्थापित होगा।
इसके शुरू होने से संत रविदास वार्ड, लालबहादुर शास्त्री, संत कंवरराम, सुभाषनगर, तुलसीनगर, विट्ठलनगर, भगवानगंज, गुरुगोविंद सिंह, वल्लभनगर, भगतसिंह वार्ड सहित दर्जन भर वार्ड के लोगों को लाभ मिलेगा। छत की वाटर प्रूफिंग कराएं, खिड़की से पानी रोकें विधायक जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान भवन की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा तत्काल प्रभाव से छत पर वाटर प्रूफिंग कराएं। खिड़की-दरवाजों से पानी की आवक रोकें। जिससे बरसात के मौसम में चिकित्सालय की गतिविधियों पर असर न पड़े। इस मौके पर इंदिरा नेत्र चिकित्सालय प्रभारी डॉ. भरत तोमर, डॉ. अभिषेक ठाकुर आदि मौजूद थे।