घायल को बेहतर इलाज के लिए शहडोल रेफर किया गया है।
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। घटना पांच नंबर कॉलोनी के पानी टंकी के पास हुई। हमले में गुड्डन तिवारी उर्फ प्रदीप तिवारी (30) के हाथ और पैर में गोली लगी है।
.
फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
घायल को पहले कॉलरी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उसे शहडोल रेफर कर दिया।
घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
थाना प्रभारी नौरोजाबाद बालेन्द्र शर्मा के अनुसार यह पुरानी रंजिश का मामला है। जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।