गणगौर घाट पर डूबा छनेरा का युवक: दसवें के कार्यक्रम में शामिल होने आया था; SDERF की रेस्क्यू टीम खोज में जुटी – Khandwa News

गणगौर घाट पर डूबा छनेरा का युवक:  दसवें के कार्यक्रम में शामिल होने आया था; SDERF की रेस्क्यू टीम खोज में जुटी – Khandwa News



गणगौर घाट पर युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू जारी।

खंडवा शहर के गणगौर घाट पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक नदी में डूब गया। युवक छनेरा का रहने वाला था और टपालचाल क्षेत्र में हो रहे रिश्तेदार के दसवें के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। फिलहाल SDRF

.

पुलिस के मुताबिक, छनेरा निवासी अजय पिता रमेश (उम्र 22 वर्ष) बुधवार को टपालचाल क्षेत्र में हो रहे एक रिश्तेदार के दसवें के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम के बाद कुछ लोग गणगौर घाट पर आबना नदी में नहाने उतरे। इसी दौरान अजय गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

लोगों ने देखा डूबते, तुरंत दी गई सूचना प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अजय को डूबते हुए देखा गया, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण कोई उसे नहीं बचा सका। घटना की जानकारी तुरंत थाना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस दोपहर 12 बजे मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को बुलाया।

SDERF और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी घटना की सूचना मिलते ही गोताखोर और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक युवक का शव नहीं मिल सका था।

घर जाकर फिर घाट पर पहुंचा था अजय जानकारी के अनुसार, अजय पहले दसवें के कार्यक्रम में शामिल हुआ, फिर अपने घर गया और वहां से गणगौर घाट पहुंचा। घाट पर मौजूद अन्य लोगों के साथ वह नहाने उतरा था। अजय की तलाश जारी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link