गुना में निजी बैंक के सेल्स मैनेजर लापता: बैंक में मोबाइल रखकर अशोकनगर जाने का कहकर निकले; सिंध नदी में सर्चिंग कर रही SDERF – Guna News

गुना में निजी बैंक के सेल्स मैनेजर लापता:  बैंक में मोबाइल रखकर अशोकनगर जाने का कहकर निकले; सिंध नदी में सर्चिंग कर रही SDERF – Guna News



SDERF की टीम सिंध नदी में सर्चिंग कर रही है।

शहर के एक निजी बैंक के सेल्स मैनेजर के लापता होने का मामला सामने आया है। वह बैंक से सिंध नदी तक पहुंचे। वहीं से लापता हो गए। कुछ बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को नदी में बहते हुए देखा। इसी आधार पर SDERF की टीम सिंध नदी में सर्चिंग क

.

मिली जानकारी के अनुसार न्यू सिटी कॉलोनी के रहने वाले सत्यदेव मिश्रा एक निजी बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। मंगलवार को वह सुबह लगभग 10 बजे रोजाना की तरह बैंक गए थे। इसके बाद उन्होंने वहां मीटिंग अटेंड की। दोपहर 12 बजे वह घर आए और खाना खाया। इसके बाद फिर बैंक चले गए।

दोपहर को वह बैंक में ही अपना मोबाइल और सामान छोड़कर स्टाफ के एक सदस्य से तीस रुपए लेकर अशोकनगर जाने का कहकर निकले। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आए, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की। उनका मोबाइल लगाया तो वह बैंक में ही था। बैंक वालों ने मोबाइल घर भिजवा दिया।

बुधवार सुबह परिवार वालों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। उधर पुलिस को पता चला को वह बस से सिंध नदी के पहले उतर गए थे। इसी आधार पर पुलिस ने वहां पहुंचकर पूछताछ की।

पुलिस को कुछ बच्चों ने बताया कि एक व्यक्ति को उन्होंने नदी में बहते हुए देखा था। इसके बाद SDERF को सूचना दी गई। बच्चों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर SDERF की टीम सिंध नदी में उनकी सर्चिंग कर रही है।



Source link