हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मंडला जिले में नेशनल हाईवे 30 पर बुधवार दोपहर बीजाडांडी थाना क्षेत्र में जिओ पेट्रोल पंप के पास वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
.
मृतकों में जबलपुर के बिलहरी निवासी कमलेश तेकाम और रामलाल उइके शामिल हैं। दोनों जबलपुर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
बीजाडांडी पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजन को घटना की जानकारी दी। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीजाडांडी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
हादसे में बाइक का आगे का हिस्सा डैमेज हो गया है।
पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि बाइक कौन से वाहन ने टक्कर मारी है। पुलिस मामले की जांच जारी है।