Last Updated:
Mahendra Singh Dhoni News: क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी रांची के होटल नुनु में पनीर चिल्ली और दाल तड़का खाना पसंद करते हैं. धोनी अपने स्ट्रगलिंग दिनों से लेकर स्टार बनने के बाद भी यहां आते रहे हैं. इसके अलावा यहा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- धोनी का फेवरेट पनीर चिल्ली होटल नुनु में मिलता है.
- धोनी और ईशान किशन होटल नुनु के नियमित ग्राहक हैं.
- धोनी आज भी होटल नुनु के मालिक से फोन पर हाल-चाल पूछते हैं.
धोनी का फेवरेट पनीर चिल्ली
बेहद विनम्र हैं माही
धोनी का पसंदीदा खाना
दिलीप बताते हैं कि धोनी स्टार बनने के बाद भी अपने क्रिकेटर दोस्त आरपी सिंह और ईशान किशन को लेकर यहां आए थे. दाल तड़का और नान उनका फेवरेट है. होटल नुनु में शुद्ध तरीके से खाना बनाया जाता है, जिसमें किसी तरह का कोई केमिकल या प्रिजर्वेटिव नहीं होता है. फ्रेश पनीर एकदम शुद्ध गाय के दूध का होता है. इसलिए यहां का स्वाद कहीं और नहीं मिलेगा. यहां अगर एक बार खा लेंगे तो दोबारा दौड़े चले आएंगे.