शिवपुरी क्षेत्र में पुराने मकान के विवाद को लेकर मंगलवार को शहर के पुरानी जमकर बवाल हो गया। यहां एक ही परिवार के रिश्तेदारों ने लाठी-डंडों और तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में फरियादी तारिक मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके पैर में तलवार लगने स
.
जानकारी के मुताबिक तारिक मोहम्मद पुत्र स्व. हाजी ताज मोहम्मद (54), निवासी पायगा मस्जिद के सामने इमामबाड़ा, पुरानी शिवपुरी, मंगलवार सुबह 9 बजे पड़ोसी के घर शोक संवेदना प्रकट करने जा रहे थे।
जैसे ही वह शब्बीर पठान के मकान के सामने पहुंचे, तभी उनके रिश्तेदार जावेद अहमद और सहनाज बेगम ने पुराने कमरे के विवाद को लेकर अभद्रता की।
जब तारिक मोहम्मद ने इसका विरोध किया तो सहनाज बेगम ने उनके बाएं पैर पर लाठी से हमला किया। इसके बाद जावेद ने तलवार से हमला कर दिया। शोर सुनकर तारिक का भाई मोहतसिम मोहम्मद और भतीजा रासिक मोहम्मद मौके पर पहुंचे। तभी पीछे से आरोपी सलीम अहमद और अबू हुरैरा लाठियां लेकर आ गए और मारपीट शुरू कर दी।
घटना के दौरान मोहल्ले के आसिफ खान और काजी फरहत ने बीचबचाव कर झगड़ा शांत करने की कोशिश की। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि थाने में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे।
घटना की शिकायत देहात थाना पुलिस को की गई, जहां पुलिस ने चारों आरोपी जावेद अहमद, सहनाज बेगम, सलीम अहमद और अबू हुरैरा के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।