वरूण हिमांशु राठौड़/ देवास: देवास जिले के बरौठा थाना क्षेत्र के जंगम जंगल इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने जंगल में रह रहे चार युवकों और युवतियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
धर्मांतरण जैसी गतिविधियों का आरोप, ग्रामीणों में था शक
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ युवक-युवतियां बीते कुछ दिनों से जंगल क्षेत्र में रहकर फर्जी तरीके से गतिविधियां चला रहे थे. लोगों को शक था कि यहां किसी प्रकार की धर्मांतरण जैसी प्रक्रिया चल रही है. इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.
मुख्य आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस की कार्रवाई के दौरान पश्चिम बंगाल निवासी सौरभ बनर्जी नाम का युवक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि वह अपने साथियों के साथ वहां ठहरा हुआ था. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ और दस्तावेज़ जब्त
थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि आरोपियों के पास से कुछ संवेदनशील दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध है और पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है.
जांच जारी, अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच
पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जंगल में ये युवक-युवतियां क्या कर रहे थे और उनका उद्देश्य क्या था. धर्मांतरण की कोई ठोस पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन ग्रामीणों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.