Last Updated:
Ground Report: छतरपुर जिले के गहबरा गांव में मूसलाधार बारिश के कारण तालाब भर गया है, जिसमें गांव की आधी आबादी रहती है. तालाब के ओवरफ्लो से गांव के लोग रात में सो नहीं पाते…
हाइलाइट्स
- तालाब के नीचे बसा गांव
- 5 हजार लोगों की जिंदगी दांव पर
- सैकड़ों बीघा पानी में डूबा गांव
शासन-प्रशासन ने नहीं की मदद
गांव के रहवासी कामता शुक्ला बताते हैं कि कुछ दिन पहले ही पूरे छतरपुर जिले में मूसलाधार बारिश हुई थी. इस मूसलाधार बारिश से गांव का बड़ा तालाब भर गया. तालाब के ऊपर से पानी बहने लगा. अभी पिछले 3 दिनों से बारिश बंद है तो पानी बहना बंद हो गया है. हम गांव के लोग रात-भर सो नहीं पाते हैं.
वहीं राजा भईया पाल बताते हैं कि अभी पिछले 3 दिन से बारिश रुक गई है नहीं तो गांव का ये तालाब फूटने ही वाला था. उस दिन रात भर बारिश हुई थी. जब सुबह नींद खुली तो तालाब के ऊपर से पानी बह रहा था. हमने जैसे-तैसे पत्थर रखे ताकि मिट्टी खिसके नहीं. उस दिन पूरे गांव को भगवान ने ही बचाया. अगर उस रात 4 बजे के बाद पानी बंद नहीं होता तो तालाब फूट जाता और गांव वाले बह जाते.
जनसुनवाई में भी समस्या बताई
गांव के युवा सुशील सोनी बताते हैं कि हमने तहसीलदार को भी अवगत कराया. साथ ही बीते मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में भी आवेदन दिया. लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई सहयोग नहीं किया है.सीताराम शुक्ला, शिवविलास शुक्ला, पप्पू पाल, अनिरुद्ध मिश्रा, जहेंद्र अवस्थी, जय स्वरूप कहार, नारायण कहार, कामता कहार, वहोरा पाल, छोटेलाल अहिरवार, मइया शुक्ला, संजय, प्रदुम्न और ऋषि के साथ ही 100 से ज्यादा ग्रामीण मौजूद रहे.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें