IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन… ऋषभ पंत तो कमाल कर गए, धोनी दूसरे नंबर पर

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन… ऋषभ पंत तो कमाल कर गए, धोनी दूसरे नंबर पर


Last Updated:

ऋषभ पंत इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बने. उन्होंने ब्रायडन कार्स को छक्का मारकर यह लक्ष्य पूरा किया.

ऋषभ पंत इंग्लैंड में 1000 रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बने.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत ने बुधवार (23 जुलाई) को इतिहास रच दिया जब वह इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बने. मैनचेस्टर में भारत के लिए अपना 13वां टेस्ट खेल रहे पंत को बुधवार को इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 19 रन की जरूरत थी और उन्होंने यह लक्ष्य भारत की पहली पारी के 61वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रायडन कार्स को छक्का मारकर पूरा किया.

पंत ने 18 अगस्त 2018 को नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. 27 साल के पंत ने इंग्लैंड में कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 12 इंग्लैंड के खिलाफ और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ जून 2021 में साउथैम्पटन में खेला था. अगर पंत चौथे टेस्ट में कम से कम 64 रन बनाते हैं तो वह इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और केएल राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की है.



Source link