Last Updated:
ऋषभ पंत इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बने. उन्होंने ब्रायडन कार्स को छक्का मारकर यह लक्ष्य पूरा किया.
पंत ने 18 अगस्त 2018 को नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. 27 साल के पंत ने इंग्लैंड में कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 12 इंग्लैंड के खिलाफ और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ जून 2021 में साउथैम्पटन में खेला था. अगर पंत चौथे टेस्ट में कम से कम 64 रन बनाते हैं तो वह इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और केएल राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की है.
🚨 𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩 🚨
Rishabh Pant completes 1⃣0⃣0⃣0⃣ Test runs in England! 👍
He also becomes the first wicketkeeper to score 1000-plus runs in away Tests 🔝